MS Dhoni enjoys golf with Kedar Jadhav and RP Singh | वनइंडिया हिंदी

2019-11-17 79

MS Dhoni enjoys golf morning session with Kedar Jadhav and RP Singh MS Dhoni has apparently taken a liking to golf The former India captain has been spotted quite a few times in the recent past on lush golf courses MS Dhoni Chennai Super Kings and India teammate Kedar Jadhav took to Instagram to post a photograph of themselves along with former India pacer RP Singh from an early-morning golf session Dhoni dressing in a black t-shirt and grey trousers was seen posing for the photograph as they were sitting on the golf course In his time away from international cricket MS Dhoni has been spending time with friends and family


वर्ल्ड कप के बाद से ही भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी क्रिकेट से दूर हैं..जिस कारण उनके रिटार्यमेंट की चर्चाएं लगातार चल रही है...हालांकि अपने भविष्य को लेकर धोनी ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है और वे क्रिकेट से दूर इस समय को अपने परिवार, दोस्तों के साथ- साथ कई खेलों में हाथ आजमाकर बिता रहे हैं..आपको बता दे कुछ दिनों पहले ही वह एक टेनिस टूर्नामेंट में भी धोनी कोर्ट पर उतरे थे...हालांकि वह क्रिकेट के मैदान पर कब वापसी करेंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा..लेकिन उन्होंने गोल्फ में वापसी कर ली है और वे आरपी सिंह और चेन्नई सुपर किंग्स के अपनी टीम के साथी केदार जाधव के साथ दिखे..जाधव ने धोनी के साथ अपनी फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है..तीनों ने सुबह गोल्फ सत्र में हिस्सा लिया

#MSDhoni #KedarJadhav #RPSingh #Golf